Finance

Tata Steel Share Price Target from 2025 to 2030

Coin Jagat

Coin Jagat

Writer

Mar 12, 2025

Tata Steel Share Price Target from 2025 to 2030

Tata Steel was listed on the NSE and BSE on November 18, 1998. From then till now, it gave a massive return of 3000%. Will Tata Steel continue to provide such impressive returns in 2025 and future years as well? In this article, we will explore Tata Steel growth potential and share price target from 2025 to 2050.

 

दोस्तों आज हम बात करेंगे Tata Steel Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 तक स्टील सेक्टर से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों के अन्दर कैसा पदर्शन देखने को मिल सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ सालों में कंपनी की ग्रोथ जिस रफ़्तार से बढ़ते हुवे देखने को मिली है इसकी वजह से देखे तो हर छोटी बड़े निवेशक कंपनी में अपना होल्डिंग तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

आज हम Tata Steel के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Tata Steel Share Price Target कितने रुपए तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Tata Steel Share Price Target 2025

Tata Steel सबसे प्रतिष्ठित टाटा ग्रुप की एक सब्सिडियरी कंपनी है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनीयों में एक देखने को मिलता हैं। पिछले कुछ सालों से लगातर मार्किट में जिस तरह से स्टील की डिमांड में बर्होतोरी होता देखने को मिली है इसकी वजह से देखे तो Tata Steel इस इंडस्ट्री में एक अहम कंपनी होने की वजह से मार्किट की डिमांड का बहुत ही अच्छी तरह से कंपनी फ़ायदा उठाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले दिनों में भी घरेलु और ग्लोबल मार्किट में स्टील की डिमांड इसी तरह बरकारार रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। जैसे जैसे Tata Steel मार्किट की इस बढ़ती डिमांड को पूरा करते जाएंगे कंपनी के Revenue और Profit में भी उसी अनुसार ग्रोथ देखने को मिलनेवाला है, जिसके चलते कंपनी के शेयर प्राइस में भी आनेवाले दिनों में उसी अनुसार उछाल देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

स्टील की डिमांड को कंपनी जैसे जैसे पूरा करते जाएंगे Tata Steel Share Price Target 2025 तक देखे तो बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाने के साथ पहला टारगेट आपको 195 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 205 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Tata Steel Share Price Target 2025 Table

Year Tata Steel Share Price Target 2025
First Target 2025 Rs 195
Second Target 2025 Rs 205